Friendship Day Shayari In Hindi : एक दिल छू लेने वाली पोस्ट


Friendship Day Shayari In Hindi 2018: 


1. उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में यारो,
छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब तक करोगे,
घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है.

------------------------------------------------

2. ऐ दोस्त तुम पे लिखना कहाँ से शुरू करू,
अदा से करूँ या हया से करूँ,
तुम्हारी दोस्ती इतनी खूबसूरत है,
पता नहीं कि तारीफ ज़ुबाँ से करूँ या दुआ से करूँ.

------------------------------------------------

3. क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में रहते तो दोनो दिल मे ही हैं,
लेकिन फर्क बस इतना है बरसो बाद मिलने पर,
मोहब्बत नजर चुरा लेती है और दोस्त सीने से लगा लेते हैं ।

------------------------------------------------

4. नफरतों में क्या रखा हैं मोहब्बत से जीना सीखो,
क्योकि ये दुनियाँ न तो हमारा घर हैं,
और न ही आप का ठिकाना याद रहे,
दूसरा मौका सिर्फ कहानियाँ देती हैं, जिन्दगी नहीं.

------------------------------------------------

5. रिश्ते, प्यार और मित्रता हर जगह पाये जाते हैं,
परन्तु ये ठहरते वहीं हैं - जहां पर इन्हें आदर मिलता है,
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है.

------------------------------------------------
6. दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी

Happy Friendship Day 2018
------------------------------------------------

7. वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|

Happy Friendship Day Shayari in Hindi
------------------------------------------------

8. करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

Happy Friendship Day My Best Friend

------------------------------------------------
9. दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे|

Happy Friendship Day Hindi Shayari
------------------------------------------------













Post a Comment